34 संदिग्ध कोरोना पीड़ित लोगो की रिपोर्ट आयी निगेटिव: डीएम

जौनपुर। जिले के जनता के राहत देने वाली खबर आयी है। शनिवार को कोरोना वायरस के 37 संदिग्धों का सैम्पल लेकर बीएचयू भेजा गया था जिसमे 34 लोगो की जांच रिर्पोट आ गयी है सभी की रिर्पोट निगेटिव आयी है।
डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में 37 अन्य संदिग्धों के सैंपल लिए गए तथा उनको बीएचयू में जांच के लिए भेजा गया ।पूर्व के भेजे हुए नमूना में से 34लोगों के सैंपल जांच हो करके आ गए जो नेगेटिव है।अब तक जनपद जौनपुर में ऐसे 162 लोगों को चिन्हित किया गया जो संदिग्ध थे जिनमे कोरोना जैसे लक्षण थे। जिनके सैंपल लिए गए उनमें 34 लोगों के सैंपल आज जांच हो करके आ गए हैं ,जो नेगेटिव आए हैं इनको मिलाते हुए अब तक 88 सेंपल जांच हो करके आ गए हैं ।74 की जांच होनी अभी भी बाकी है।एक व्यक्ति मोहम्मद असहद का 23 मार्च को सैंपल पॉजिटिव आया था जिनका इलाज चल रहा है जो ठीक हो रहे हैं और अब इनका सैमपिल नेगेटिव आ गया है, तथा 2 अप्रैल को दो लोग का सैंपल पॉजिटिव आया था जिसमें एक बांग्लादेश का स्माइल था और दूसरा रांची का यासीन अंसारी था दोनों अस्पताल में भर्ती है और उनका इलाज चल रहा है।आज किसी भी व्यक्ति का जनपद में सैंपल पॉजिटिव नहीं आया है। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है केवल सतर्कता बरतने की आवश्यकता है ।कोई भी व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को स्पर्श ना करें ।दूरी बनाकर रखें। लाकडाऊन के नियमों का पालन करें ।सोशल डिस्टेंसिंग और आइसोलेशन के सिद्धांतों का पालन करें ।यही एक रास्ता इस बीमारी से बचाव का है ।हम सब इसका पालन करके ही क्रोना वायरस के संक्रमण को जनपद में रोक सकते हैं। अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले । मास्क का प्रयोग करें ।समय-समय पर अपने हाथों को सैनिटाइज करते रहें या साबुन से धोते रहें।

Related

news 6594523367370762959

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item