गरीबो के हक पर डाका डालने वाले दो और कोटेदारो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2020/04/blog-post_11.html
जौनपुर। डीएम के सख्त आदेश के बाद भी बेखौफ होकर कोटेदार गरीबो के हक पर खुलेआम डाका डाल रहे है। गरीबों राशन डकारने वाले दोनो कोटेदारो को तत्काल गिरफ्तार करके जेल भेजने का आदेश दिया है। दो दिन पूर्व जिलाधिकारी ने नगर के जहांगीराबाद के कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई कराया है।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को सूचना मिला कि जलालपुर ब्लाक के सलेमपुर के कोटेदार रमेश कुमार तथा ग्रामपंचायत रकसवा तकियाराम के कोटेदार छटकन प्रजापति कार्ड धारको को राशन न बांटकर अनाज की कालाबारी कर रहे है। इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए डीएम ने तत्काल सप्लाई इंस्पेक्टर पंकज सिंह को दोनो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया साथ जलालपुर के थानेदार को जल्द ही दोनो कोटेदारो को गिरफ्तार करके जेल भेजने का आदेश दिया है।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को सूचना मिला कि जलालपुर ब्लाक के सलेमपुर के कोटेदार रमेश कुमार तथा ग्रामपंचायत रकसवा तकियाराम के कोटेदार छटकन प्रजापति कार्ड धारको को राशन न बांटकर अनाज की कालाबारी कर रहे है। इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए डीएम ने तत्काल सप्लाई इंस्पेक्टर पंकज सिंह को दोनो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया साथ जलालपुर के थानेदार को जल्द ही दोनो कोटेदारो को गिरफ्तार करके जेल भेजने का आदेश दिया है।