अधिवक्ताओं पर जानलेवा हमले व फर्जी मुकदमों को लेकर संघ मिला डीएम और एसपी से

 जौनपुर। दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ का प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में अधिवक्ताओं पर फर्जी मुकदमों व जानलेवा हमलों में पुलिस की दमनात्मक कार्यवाही को लेकर डीएम व एसपी से मिलकर शिकायत किया। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिवक्ताओं के खिलाफ कोई अत्याचार नहीं होने पाएगा।उन्होंने तुरंत पुलिस अधीक्षक से वार्ता की।इसके बाद अधिवक्ता पुलिस अधीक्षक से मिले।वकीलो ने कहा कि खुटहन थाने में अधिवक्ता पर मुकदमे की पैरवी के कारण फर्जी ढंग से दुराचार के पुराने मुकदमे में आरोपी बनाकर गिरफ्तारी कर ली गई है। एसपी ने सीओ से वार्ता कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।शाहगंज में अधिवक्ता परिवार पर जानलेवा हमले में कार्यवाही न होने पर तत्काल कानूनी कार्रवाई का आदेश दिया। बदलापुर थाना क्षेत्र में दीवानी के अधिवक्ता के ऊपर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया गया।अधिवक्ताओं का कहना था कि फर्जी ढंग से चोटे बनवाकर मुकदमा दर्ज कराया गया।एसपी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष बृजनाथ पाठक, प्रभारी मंत्री अरविंद तिवारी, हिमांशु श्रीवास्तव,सुरेंद्र मिश्र, शिव प्रकाश गिरी,जय कृष्ण लाल श्रीवास्तव अधिवक्ता थे। वकीलों ने कहा कि लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए वकीलों पर अत्याचार किया जा रहा है।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वार्ता की गई।

Related

news 8827641210191848179

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item