नहीं मिला मुआवजा और क्रेडिट कार्ड , किसान मायूस

जौनपुर। करीब डेढ़ महीने पहले ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा जिले के किसानों को नहीं मिल सका। जिससे किसानों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं बैकों द्वारा किसानों को क्रेडिट कार्ड बनाने का काम भी ठप कर दिया गया है और जिन किसानों का केसीसी बना भी है  उसे वितरित न किसानों के समक्ष मुसीबत पैदा किया जा रहा है। बैकों का कहना है कि इस समय केवल जमा और निकासी का कार्य हो रहा है लाक डाउन के बाद ही केसीसी और अन्य कार्यो को आगे बढ़ाया जायेगा। ज्ञात हो कि  आंधी तूफान और ओला वृष्टि के समय प्रधान मंत्री ने घोषणा किया था कि सभी किसानों का तत्काल शिविर लगाकर क्रेडिट कार्ड बनाया जाय और जिलाधिकारी ने भी इस बारे में पत्रकार वार्ता कर बैकों को निर्देश दिया था कि तत्काल सभी किसानों को क्रेडिट कार्ड बनाया जाय लेकिन हमेशा की तरह बैकों ने जिला प्रशासन के निर्देश का पूरा पालन नहीं किया और नाम मात्र के क्रेडिट कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू किया जिसमें कुछ को तो क्रेडिट कार्ड उपलब्ध हो गये लेकिन अधिकांश कार्ड तैयार होने के बाद भी किसानों को नहीं दिया गया। किसानों को इस समय सब्जी और अन्य गर्मी के फसलों की बुआई और जोताई के लिए खाद बीज,उर्वरक आदि चाहिए लेकिन क्रेडिट कार्ड न होने से उन्हे घोर कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन को एक बार फिर बैकों को सख्ती के साथ चेतावनी देने की जरूरत है कि शेष किसानों का क्रेडिट कार्ड बनाकर जो क्रेडिट कार्ड रखे गये है उनका प्राथमिकता के आधार पर वितरण किया जाय।

Related

featured 9105665620911967519

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item