जौनपुर के लाल फतेहपुर में तैनात दरोगा की नदी में डूबने से हुई मौत

जौनपुर।  फतेहपुर में नाव पलटने से मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के कोटवा गांव निवासी उपनिरीक्षक रामजीत भारती की फतेहपुर जिले के किशुनपुर थाने में उपनिरीक्षक पद पर तैनात थे की मौत हो गई है। घटना की खबर मिलते ही घर पर कोहराम मच गया है। नाव हादसे में मौत की सूचना पर  जिले के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के कोटवा गांव निवासी दरोगा रामजीत के घर पर कोहराम मच गया ।पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। परिजन रात में ही फतेहपुर के लिए रवाना हो गए। मृत दरोगा की पत्नी 49 वर्ष लालदेई , उनकी पुत्रियां 24 वर्षीया अनुरागिनी  22 वर्षीया , हंसी , 20 वर्षीया अनामिका16 वर्षीया अंकिता  और 12 वर्षीय पुत्र राजसेन के साथ प्रयागराज के छोटा बघाड़ा मोहल्ले में अपने मकान में रहती है। सभी बच्चे अभी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। बड़ी बेटी अनुरागिनी ग्रेजुएशन के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है तो दूसरी बेटी हंसी ग्रेजुएशन पूरा की है जबकि तीसरी अनामिका बी ए द्वितीय वर्ष में है।चैथी अंकिता इंटर कर रही हैं तो बेटा राजसेन कक्षा 7 का छात्र है।

छियालीस वर्षीय मृतक दरोगा 1995 मे पुलिस सेवा मे आये थे और 2011 मे प्रोन्नति पाकर सब इंस्पेक्टर बने। पिता स्वर्गीय जल्लूराम की दो संतानो मे वह बडे थे जबकि छोटा भाई रामधारी मिर्जापुर जनपद मे बतौर प्रवक्ता कार्यरत है। मृतक दारोगा के परिवार के संतोष कुमार पंकज ने बताया कि फतेहपुर मे पुलिस लाइन मे सलामी देने के बाद शव पहले प्रयागराज लाया जायेगा । उसके बाद पैतृक गांव कोटवा लाया जाएगा। अंतिम संस्कार के लिये वापस प्रयागराज ले जाया जायेगा। शव के आज देर रात यहाँ आने की संभावना व्यक्त की गयी है।

Related

news 7444369556952962666

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item