जरूरतमंदो को सब्जी संग सामान बांटा
https://www.shirazehind.com/2020/04/blog-post_118.html
जौनपुर। शाहगंज तहसील के सेांधी विकास खण्ड के छतौरा गांव में ग्रामीणों ने आपसी सहयोग कर लाक डाउन के दौरान पैदा भुखमरी और आर्थिक समस्या से ग्रस्त लोगों जरूरत का सामान वितरित किया। रविवार को छतौरा गांव एवं हरिजन बस्ती में गांव निवासी समाज सेवी दिलीप कुमार मिश्रा ने राम देव बिन्द व विकास यादव की मदद से गरीब और जरूरत मंद ग्रामीणों को यथा शक्ति सहायता प्रदान किया। इस दौरान जहां सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया गया वहीं ग्रामीणों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने का तरीका बताते हुए उसके लाभ के बारे में पूरी जानकारी देते हुए इसे प्रयोग करने की अपील किया। वितरण के दौरान सैकड़ों की संख्या में गरीबों को गेहूं, दो कोहड़ा, भिण्डी, टमाटर, धनियां, नहाने का साबुन नमक एवं अन्य घरों में उपयोग करने वाले साबुन प्रदान किये गये। उक्त जीवनोपयोगी सामान पाकर ग्रामीणों चेहरे पर मुस्कान दिखाई दिया और उन्होने इसकी व्यवस्था करने वालों को आशीर्वाद दिया।