नगर में पुलिस ने किया रूट मार्च
https://www.shirazehind.com/2020/04/blog-post_142.html
जौनपुर। लोगो मे सुरक्षा की भावना उत्पन्न करने हेतु रविवार को नगर में प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से रूट मार्च किया। नगर मजिस्ट्रेट , क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी कोतवाली, व सभी चैकी प्रभारी थाना कोतवाली जौनपुर व क्यूआरटी, ब्रज वाहन, पीएसी तथा अन्य पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कोतवाली चैराहे से पानदरीबा रोड, कल्लू इमामबाडा , रत्तूराम चैक , अबीरगढ टोला, मीरमस्त, हमामदरवाजा, मुल्लाटोला तुतीपुर , ताडतला, चहरसू चैराहा से कोतवाली चैराहा पर समाप्त हुआ। इस दौरान लोगो से सोशल डिस्टेसिंग बनाने, लाँकडाउन का पालन करने, घरो से न निकलनें, हमेशा मास्क लगाने, सेनेटाईजर का प्रयोग करते रहने की अपील की गयी ।