मुम्बई के व्यवसायी व जिले के बैंक कर्मी ने की मदद
https://www.shirazehind.com/2020/04/blog-post_16.html
जौनपुर। कोरोना वायरस के चलते किये गये लॉकडाउन के कारण बक्शा क्षेत्र के लखौंवा गांव में घर के मुखिया की मौत के बाद उसकी बेवा को अपने तीन बच्चों के लिये खाने-पीने का इंतजाम करना भारी पड़ रहा है। एकमात्र कमाऊ पति की मौत से ग्रामीण गृहणी के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी। इसकी जानकारी होने पर मुम्बई के व्यवसायी व समाजसेवी तथा जिले के एक बैंक कर्मी ने मदद को हाथ बढ़ाया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी भाजपा बूथ अध्यक्ष डा0 रविन्द्र कुमार मिश्रा की बीते 27 फरवरी को कैंसर से मौत हो गयी। ऐसे में बाल-बच्चों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी उसकी विधवा पर आ गयी। एकमात्र कमाने वाले पति की मौत से उसकी विधवा असहाय हो गयी। ऐसे में कोरोना वायरस के चलते किये गये लॉकडाउन के कारण बच्चों के खाने-पीने का इंतजाम करना उसको भारी पड़ने लगा। इसकी जानकारी जब क्षेत्र के एक वरिष्ठ भाजपा नेता को दी गयी तो उन्होंने लॉकडाउन में खुद को लखनऊ में फंसे होने की बात कहते हुये पीछा छुड़ा लिया। ऐसे में इस बात की जानकारी जब सिकरारा क्षेत्र के ककोहिया गांव निवासी मुम्बई में व्यवसायी व समाजसेवी आरपी सिंह तथा जिले के आलोक कुमार पाण्डेय को हुई तो मदद को हाथ बढ़ाया। उन्होंने रीठी गांव निवासी पत्रकार अरूण सिंह के माध्यम से राशन व आर्थिक सहायता भेजी। जिसे पाने के बाद स्व0 मिश्रा की विधवा पत्नी ने श्री सिंह व श्री पाण्डेय को धन्यवाद व्यक्त किया।