विधायक केराकत ने बांटा अन्न, राशन मिलने पर खिले गरीबो के चेहरे

जौनपुर। लाॅकडाउन के चलते मजदूरो,गरीबो व अन्य निचले के तबके लोगे भूखमरी के कगार पर आ आ गये है। ऐसे लोगो की मदद में आज केराकत के विधायक दिनेश चौधरी ने आज कई गांवो में जाकर गरीबो को खाद्य सामग्री वितरित किया। खाने पीने का समान मिलते ही गरीबों के चेहरे पर रौनक आ गयी।
इस मौके पर विधायक ने सभी से कहा कि आप लोगो को खाने पीने के समानो की कमी नही होने दिया जायेगा। हमारी सरकार आप लोगो के कष्ट से पूरी तरह से वाकिफ है। आप लोग कोरोना वायरस को जड़ उखाड़ फेकने के अपने अपने घरो में रहे।
विधायक प्रतिनिधि आर डी चौधरी ने बताया कि विधायक ने आज विधायक ने विधानसभा केराकत में ग्रामसभा तरियारी में 47 खाद्यान्न पैकेट, ग्रामसभा डेढुआना में 87 खाद्यान्न पैकेट, ग्रामसभा खर्गसेनपुर में 95 खाद्यान्न पैकेट, ग्रामसभा बराई में 70 खाद्यान्न पैकेट, ग्रामसभा बेहड़ा में 45 खाद्यान्न पैकेट खण्ड विकास अधिकारी केराकत की उपस्थिति में "वैश्विक महामारी कोरोना" के वज़ह से हुए 21 दिवसीय लाकडाउन के चलते कोई भूखा ना सोने पाए अभियान के तहत मुफ्त राहत कुल 344 खाद्यान्न पैकेट वितरण किये।

Related

news 130347423741889068

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item