रात में सरकारी ड्यूटी एवं दिन में सामाजिक कार्य कर रहे शरद पटेल
https://www.shirazehind.com/2020/04/blog-post_17.html
जौनपुर। कोरोना वायरस के रूप में फैली महामारी में केन्द्र व राज्य सरकार के अलावा तमाम प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी के साथ कर्मचारी भी लगे हुये हैं। इन्हीं में से कुछ ऐसे हैं जो सरकारी कर्तव्यों का निर्वहन करते हुये अपने निजी जिन्दगी में घर से भोजन बनाकर मोटरसाइकिल से घूम-घूम करके भूखों की भूख मिटा रहे हैं।
इन्हीं से एक हैं शरद पटेल जो वैसे तो कृषि विभाग में कार्यरत हैं लेकिन महामारी को लेकर जिला मुख्यालय पर बने कोरोना कण्ट्रोल रूम में तैनात हैं। रात में कण्ट्रोल रूम में सरकारी ड्यूटी करने वाले श्री पटेल सुबह अपने पुत्र अनुराग पटेल व उज्ज्वल के साथ मोटरसाइकिल से भूखों को ढूढ़ करके भोजन कराते हैं।
इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि लोगों को खिलाने वाले भोजन के रूप में पूड़ी-सब्जी बनाने का कार्य उनकी पत्नी श्रीमती संजू पटेल व पुत्री वर्षा पटेल करती हैं। श्री पटेल ने बताया कि यह सेवा कार्य वह बेचन राम बनमाली लाल पटेल चैरिटेबल ट्रस्ट मेंजा के बैनर तले करते हैं।
संस्था के बतौर सचिव श्री पटेल ने बताया कि उनकी टीम द्वारा जरूरतमन्दों को ढूढ़-ढूढ़ करके भोजन कराने का कार्य किया जा रहा है। रात में सरकारी कर्तव्य एवं दिन में सामाजिक कार्य करने में उनका पूरा परिवार साथ दे रहा है जिसमें हम सभी को बहुत सुकून मिलता है।