गौशालाओं के लिए दिया सौ कुन्तल भूसा
https://www.shirazehind.com/2020/04/blog-post_312.html
जौनपुर। महराजगंज क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुख के यहां रविवार जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने गजाधरपुर आवास पर भूसा लेने के दौरान कहा 5000 कुंतल भूसा गौशालाओं में गायों के लिए संग्रह करने का लक्ष्य मैंने रखा है। जिसके तहत 100 कुंतल भूसा विनय सिंह द्वारा दिया गया। करोना संक्रामक बीमारी है। बाहर से जो लोग आने वाले हमें सूचित करें। 14 उन्हें 14 दिन क्वॉरेंटाइन पर शेल्टर होम में रखा जाएगा। मोबाइल,बखारी,किराना, थ्रेसर,गाड़ी एवं पंचर मरम्मत की दुकान निर्धारित समय में खुलेंगी। इस दौरान लोगों को मास्क का वितरण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। और ग्राम सभा अमारी में प्रधान रोहित सिंह व सराय गौरा गांव में प्रधान अरुण सिंह द्वारा कराए जा रहे मनरेगा योजना के तहत तालाब की खुदाई का निरीक्षण किया और सभी मजदूरों को मास्क व लंच पैकेट वितरण किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी बदलापुर अंजनी कुमार सिंह,राय रतन बहादुर सिंह,राय हरिश्चंद्र सिंह,अभिषेक राहुल सिंह,प्रवेश मिश्रा आदि उपस्थित थे।