तालाब खुदाई के कार्य का निरीक्षण किया

जौनपुर। जिलाधकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा ग्राम पंचायत अमारी तथा सरायगोरा महाराजगंज में मनरेगा के तहत कराए जा रहे तालाब खुदाई के कार्य का निरीक्षण किया गया। शासन द्वारा लॉक डाउन में मनरेगा के कार्य कराने की अनुमति दी गई है। जिसके तहत जनपद में मनरेगा के तहत कार्य कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों से मनरेगा से कार्य प्रारंभ कराने को कहा है। उन्होंने कहा कि मनरेगा का कार्य प्रारंभ होने से मजदूरों को मजदूरी मिल सकेगी जिससे लॉकडाउन में भी उनका भरण-पोषण हो सकेगा। जिलाधिकारी द्वारा कार्य कर रहे मजदूरों को भोजन के पैकेट एवं मास्क वितरित किए गए। जिलाधिकारी द्वारा आज कलेक्ट्रेट कक्ष में सिकरारा ब्लाक के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक भी की गई, जिसमें जिलाधिकारी ने प्रधानों से मनरेगा के तहत कार्य प्रारंभ कराने तथा गौशालाओं के लिए भूसा देने हेतु ग्राम पंचायतों में बड़े काश्तकारों को प्रेरित करने के निर्देश दिए।

Related

news 679977752155005400

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item