भोजन की गुणवत्ता अच्छी हो :जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रदेश में प्रतिदिन 10 लाख से अधिक भोजन के पैकेटो का वितरण किया जा रहा है। समस्त स्वयं सेवी संस्थाओं/एन0जी0ओ0, प्राइवेट संस्थाओं द्वारा वितरित किए जा रहे भोजन एवं राशन के संबंध में कुछ गार्ड लाइंस का अनुपालन किया गया है, जिसमें विभिन्न स्थानों पर स्वयंसेवी संस्थाओ/एन0जी0ओ0, प्राइवेट संस्थाओं द्वारा चलित/स्थापित किचेन यथासंभव अपने क्षेत्र के निकटतम कम्युनिटी किचेन के माध्यम से ही भोजन बंटवाना सुनिश्चित करें, तो बेहतर होगा। इसके किचेन जहां पर भोजन को पकाया जा रहा है, उस स्थल से संबंधित थाना, तहसील एवं नगर निगम क्षेत्र में होने पर संबंधित जोनल ऑफिस में अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन कराया जाए। व्यक्तियों हेतु प्रतिदिन बनाई जा रही भोजन की संख्या को किस क्षेत्र में किस समय के मध्य भोजन का वितरण किया जाएगा, की सूचना पूर्व रात्रि तक जनपद के राहत कंट्रोल रूम तथा संबंधित थानो को अनिवार्य रूप से दी जाए। यह उचित होगा कि वितरण के समय अधिकृत व्यक्ति यह सुनिश्चित करेंगे कि भोजन की गुणवत्ता अच्छी हो। एन0जी0ओ0 यथासंभव अपने क्षेत्र में रहने वाले किसी सरकारी अधिकारी/ कर्मचारी को शामिल कर उनसे सत्यापन करा लें। इन समस्त स्वयंसेवी संस्थाओ/एन0जी0ओ0, प्राइवेट संस्थाओं की मॉनिटरिंग प्रतिदिन जनपद के कंट्रोल रुम द्वारा थाना स्तर से कराई जाए कि कितने लोगों को भोजन वितरण किए गए, भोजन में क्या दिया गया। इस हेतु संपूर्ण जनपद का रजिस्टर इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में तहसील स्तर पर संपूर्ण तहसीलों में तथा थाना स्तर पर समस्त थानों में कार्यरत समस्त स्वयं सेवी संस्थाओ/ एन0जी0ओ0, प्राइवेट संस्थाओं का वितरण नियमित रुप से अनुरक्षित एवं अवलोकित किया जाए।

Related

news 2456808374684088832

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item