जौनपुर के बेटियो की जिद्द है कोरोना को हराना है,हर गरीब को मास्क पहनाना है

जौनपुर। देश को जब भी जरूरत पड़ी है बेटियां भी आगे आकर अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। अब एक फिर जब कोरोना वायरस के चलते भारत समेत विश्व के कई देशो में आपातकाल जैसी स्थिति आयी है तो महिलाएं आगे आ गयी है। सभी अपने हैसियत व सामर्थ के अनुसार देश के लिए अपना पैसा,समय और मेहनत निःस्वार्थ रूप से कुर्बान कर रही है। इसी में शामिल है जौनपुर की एक दर्जन से अधिक बेटियां। ग्रामीण इलाके की ये हौसला बुलंद छात्राएं गरीबों को फ्री में मास्क मुहैया कराना के लिए दिन रात मेहनत करके मास्क तैयार करने में जुटी है। देश की प्रति इन छात्राओं के जज्बे को देखते हुए स्कूल प्रबंधन भी हर तरह का संसाधन मुहैया करा रहा है।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यूपी में सभी नागरिको को मास्क पहनना आवश्यक कर दिया है। ऐसी स्थित में जहां गरीबों को खाने के लाले पड़े है तो वे मास्क कैसे खरीदेगें। यह विकराल समस्या को देखते हुए जन कल्याण सेवा समिति पिलखिनी गौराबादशाहपुर के प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र की छात्राओं ने गरीबों को फ्री में मास्क मुहैया कराने की जिद्द ठान ली । सभी छात्राओं ने इस केन्द्र की देखरेख कर रही सुधाकर सिंह फाउण्डेशन महाविद्यालय की प्राचार्य डा0 रूबी राय से बात किया तो उन्हे छात्राओं की समाज के प्रति अटूट आस्था भा गयी। प्रिंसपल ने तत्काल प्रबंधक अरविन्द सिंह को छात्राओं की मंशा बतायी तो उन्होने मास्क बनाने के कपड़े़,धागा व अन्य सामग्री मुहैया करा दिया। कालेज परिवार का साथ मिलते ही इन छात्राओं के सपने को पंख लग गया। अब इन छात्राओं की जिद्द है कि उच्च क्वालिटी के पांच हजार मास्क बनाकर गरीबों में बांटा जाय। इसके लिए बेटियां दिन रात कड़ी मेहनत से मास्क बना रही है।  

Related

Samaj 7572296875485448313

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item