हो रहा सोशल डिस्टेंस का पालन
https://www.shirazehind.com/2020/04/blog-post_58.html
जौनपुर। लाक डाउन के दौरान कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोसल डिस्टेंस का पालन करना बेहद जरूरी है। विशेषकर बैंकों और दुकानों पर हीं सोसल डिस्टेंस की समस्या दिखाई दे रही थी,ऐसे में भारतीय स्टेट बैंक पट्टीनरेन्द्रपुर के शाखा प्रबंधक धर्मेन्द्र पाल सिंह पूरी चैकसी से सोसल डिस्टेंस का पालन करवाते नजर आए। उन्होंने बताया कि हम बैंक के बाहर और भीतर सोसल डिस्टेंस पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। बैंक परिसर के बाहर डेटाल हैण्डवाश और साफ पानी तथा सेनेटाइजर की ब्यवस्था की गई है। बैंक में प्रवेश के पहले सभी लोगों को अनिवार्य रूप से अपने हाँथों को डेटाल वाश से अच्छी तरह से धोना है। काम होने के बाद अनावश्यक रूप से बैंक में लोगों को रूकने नहीं दिया जा रहा है। शाखा प्रबंधक ने कहा कि जहां बैंक के भीतर वरिष्ठ कैशियर समर कुमार पाढ़ी अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं वहीं गार्ड राजेश सिंह व दिलीप सिंह तथा सोनू सिंह व संजय भी सोसल डिस्टेंस का पालन कराने में पूरा सहयोग कर रहे हैं।