राशन की दुकानों का किया निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2020/04/blog-post_52.html
जौनपुर। कोरोना वायरस के वैश्विक संकट की स्थिति में सरकार द्वारा गरीबों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किए जाने के आदेश के अनुक्रम में सभी सरकारी राशन की दुकानों पर खाद्यान्न वितरित किया गया। जिलाधिकारी के निर्देशन में खाद्यान्न वितरण में किसी तरह की लापरवाही न हो इसके लिए जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा पहले हीं निर्देश दिए गए है। सुइथाकला विकासखण्ड की सूरापुर, डीह असरफाबाद की सरकारी राशन की दुकानों के निरीक्षण के उपरांत जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्य ने पलिया गांव की सरकारी राशन की दुकान का निरीक्षण किया तथा कोटेदार अशोक कुमार को पूरी पारदर्शिता के साथ राशन वितरित करने और सभी लोगों सेनेटाइजर और डेटाल का प्रयोग करने सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जांच टीम में मौजूद थाना सरपतहां उपनिरीक्षक सुधीर कुमार ने दुकान पर अनावश्यक भीड़ न लगाने तथा सभी लोगों को सोसल डिस्टेंस का पालन करने की बात बताई। कोटेदार अशोक कुमार ने बताया कि सभी अन्त्योदय कार्ड व जाब कार्ड धारकों को गेहूं और चावल निःशुल्क वितरित किया जा रहा है । निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान योगेन्द्र प्रजापति मौजूद रहे।