वितरित किया गरीबों को खाद्यान्न
https://www.shirazehind.com/2020/04/blog-post_87.html
जौनपुर । जिले में लाक डाउन हो जाने के कारण तमाम गरीब परिवार में लोगों का चूल्हा वरना मुश्किल हो गया है वही धर्मापुर क्षेत्र के समाजसेवी कौस्तुभ सिंह मौर्य द्वारा गरीब लोगों को दाल, आटा ,तेल मसाले का वितरण कर के उनसे निवेदन किया कि इस समय संकट की घड़ी के दौरान इस महामारी से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रयास कर रही है कि लाक डाउन का जितना ही अच्छा पालन किया जाएगा उतने ही जल्दी इस महामारी से निजात मिल पाएगी । जिला प्रशासन द्वारा तमाम नंबर जारी किए गए हैं कि कोई भी समस्या हो इस नंबर पर अपनी समस्या को अवगत कराएं जिला प्रशासन द्वारा आपकी मदद हरसंभव की जाएगी । इसीप्रकार वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर लाल बहादुर सिद्धार्थ जिले के बक्सा थाना क्षेत्र के बसारतपुर गांव में रह रहे गरीब,असहाय और दिहाड़ी मजदूरी करने वाले गरीबों को जो लॉक डाउन के दौरान मजदूरी नही कर पा रहे है। उनके परिवार को भोजन बनाने में प्रयुक्त होनेवाली सामग्री दाल, चावल,तेल, हल्दी, सरसों का तेल वितरित किया । इसकें साथ कोरोना जैसे संक्रामक बीमारी के बारे में लोगो को जगरूक किया । इस दौरान लोगों को मास्क व सेनेटाइजर की उपयोगिता के बारे में बताया और उनको मास्क और सेनेटाइजर भी उपलब्ध कराया। इस सराहनीय कार्य में डॉक्टर लाल बहादुर सिद्धार्थ के साथ उनके सहयोगी मुन्ना सिद्धार्थ, डा0 विनोद यादव डा0 राजेंद्र कुमार,समोद आदि ने जनता के सहयोग में अपना योगदान दिया।