दुकान में आग से भारी क्षति
https://www.shirazehind.com/2020/04/blog-post_15.html
जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के चैकिया गुरैनी बाजार में स्थित एक इलेक्ट्रिक दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया । बताते है कि गुरैनी बाजार में एहसान अहमद पुत्र खुर्शीद अहमद निवासी गुरैनी की इलेक्ट्रिक की दुकान है जो इनवर्टर, स्टेबिलाइजर, पंखा, कूलर अन्य उपकरणों की मरम्मत करते हैं , जब से देश में लाकडाउन हुआ तब से दुकान बंद थी लेकिन बीती रात सार्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लग गई जिससे दुकान में बनने आए सभी मशीनरी उकरण पूरी तरह जलकर खाक हो गए। दुकानदार का कहना है कि साढ़े तीन लाख के सामान की क्षति हुई है।