सब्जी मण्डी और बैकों में भारी भीड
https://www.shirazehind.com/2020/04/blog-post_89.html
जौनपुर। कोराना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का बार बार आह्वान किया जा रहा हैं। लेकिन केराकत क्षेत्र में लोग इसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं। वे इसका तनिक भी अनुपालन नहीं कर रहे हैं। केराकत के सब्जी मण्डी में बुधवार को सुबह करीब 8 बजे बेहिसाब भीड़ थी एक दूसरे के बीच दूरी नाम की कोई चीज नहीं दिखी। बहुत लोग मास्क भी नहीं पहने थे। दो सिपाही दूरीबनाने और भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन कोई उनकी सुन नहीं रहा था। यही स्थिति बैंकों की भी थी। बैंकों में भी भीड़ उमड़ पड़ी है। लाइन में खड़े लोग संक्रमण से बेफिक्र हैं। लोग एक दूसरे से सटकर खड़े हो रहे हैं। कस्बे के बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा यूनियन बैंक सबकी यही स्थिति है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीजों की भी जांच नहीं हो रही है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश कुमार ने बताया कि किसी में लक्षण मिले तब तो जांच की जाय। जब कोई लक्षण ही नहीं है तो जांच किस चीज की हो। कुल मिलाकर केराकत के क्षेत्र में लॉक डाउन और सामाजिक दूरी मजाक बन गया है।