ग्राम प्रधान समेत पांच के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

जौनपुर। मजदूरो का हक पर डाका डालने का एक और मामला पुलिस स्टेशन दर्ज किया गया। आरोप है कि मनरेगा के तहत कराये कार्यो का पैसा मजदूरो के खाते से ग्राम प्रधान खुद निकल लिया। इस लाॅकडाउन की स्थिति मजदूरो के समाने खाने के लाले पड़ गया है। डीएम के आदेश पर पुलिस ने ग्रामप्रधान समेत पांच लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके आरोपियों की तलास में जुट गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार जलालपुर थाना क्षेत्र के नेहरूनगर गांव के मनरेगा मजदूर अजीत राजभर ने डीएम से शिकायत किया था कि सरकार द्वारा मेरे खाते में भेजा गया मजदूरी का पैसा खुद ग्रामप्रधान बलिराज भर ने निकाल लिया। पैसा मांगा तो नही दे रहे है। डीएम ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए इसकी जांच एसडीएम सदर व मनरेगा उपायुक्त भूपेन्द्र सिंह को सौप दिया। दोनो अधिकारियों ने गांव पहुंचकर पंचायत भवन में गांव के कई मजदूरो को बुलाकर पुछताछ करने के बाद अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को सौप दिया। जांच में ग्राम प्रधान बलिराम,ग्राम रोजगार सेवक योगेश चंद्र यादव समेत पांच लोग को दोषि मानते हुए जलालपुर थाने में धारा 419,420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले पर ग्रामप्रधान का पक्ष लेने की कोशिश किया गया तो उनका मोबाइल बंद मिला। 

Related

news 8048858414342759555

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item