कोई भी गरीब भूखा न रहे : D.M

जौनपुर।जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा बिहारी महिला महाविद्यालय, मछलीशहर तथा सार्वजनिक इंटर कॉलेज, मुंगराबादशाहपुर में बने आश्रय स्थल तथा कम्युनिटी किचन एवं प्राथमिक स्वस्थ केंद्र मुंगराबादशाहपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मछलीशहर अनिल सिंह को निर्देश दिया कि नगर पंचायत की सड़कों, गली तथा मोहल्लों को लगातार सैनिटाइज कराते रहें तथा कम्युनिटी किचन के माध्यम से गरीबों को भोजन उपलब्ध कराएं, कोई भी गरीब भूखा न रहे। एसडीएम मछलीशहर अमिताभ ने बताया कि आश्रय स्थल में 53 लोग क्वॉरेंटाइन में रह रहे हैं। अधिशासी अधिकारी मछलीशहर ने बताया कि कम्युनिटी किचन के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 500 गरीब, असहाय एवं निराश्रितों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मुंगराबादशाहपुर को निर्देश दिया कि क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोग तथा कम्युनिटी किचन में भोजन बनाने वाले कर्मचारी कम से कम एक मीटर की दूरी पर रहे। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर हालत में किया जाए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगराबादशाहपुर में जिलाधिकारी ने इलाज कराने आए मरीजों की जानकारी प्राप्त की तथा पीएचसी प्रभारी को निर्देश दिया कि लोगों का इलाज करते समय सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर ने बताया कि ओपीडी में लगभग 100 से ऊपर मरीज देखे गए हैं। कल 05 गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी हुई थी।

Related

news 8373307671757529458

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item