लूटकर भाग रहे दो बदमाश गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2020/04/blog-post_601.html
जौनपुर। फिनो बैंक के संचालक से सोमवार को दिनदहाड़े 1.57 लाख रुपये लूटकर भाग रहे बाइक सवार दो बदमाशों में से एक सुरेरी थाने पर तैनात सिपाही की जांबाजी से धर लिया गया। लूटे गए रुपये व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद हो गई है। दूसरे फरार बदमाश की पुलिस तलाश कर रही है।
सुरेरी थाना क्षेत्र के भोड़ा निवासी अनुपम जायसवाल गांव की बाजार में ही फिनो बैंक संचालक हैं। दोपहर वह नेवढि़या थाना क्षेत्र के भवानीगंज बाजार स्थित यूनियन बैंक की शाखा से एक लाख रुपये निकालकर व 57 हजार रुपये अपने एक मित्र उधार लेकर घर लौट रहे थे। नेवढि़या थाना क्षेत्र के भोंडा-लगधरपुर मार्ग पर अभिलाखपुर गोदाम के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने असलहा सटाकर रुपये से भरा बैग छीनकर भागने लगे। उसी समय विपरीत दिशा से सुरेरी थाने पर तैनात सिपाही विनोद सिंह को आते देख बदमाश और तेज गति से भागने लगे। सिपाही विनोद सिंह ने संदेह होने पर पीछा कर लिया। घबराहट में बदमाश बाइक सहित गिरने पर अभिलाखपुर गोदाम के पास झाड़ियों में छिप गए। सिपाही ने घटना की सूचना नेवढि़या थाना प्रभारी को दी। पुलिस ने खोजबीन के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा भाग निकला। पुलिस पकड़े गए बदमाश के पास से लूट के पूरे रुपये बरामद हुए। पुलिस थाने ले जाकर बदमाश से पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष नेवढि़या राम नारायण चौरसिया ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश चंदन सिंह वाराणसी जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र के हरिभानपुर गांव का है। फरार बदमाश को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।