शिराज-ए-हिन्द-सहयोग फाउंडेशन की कोशिश कोई भूखा नही रह जाय

 जौनपुर। "कोई भूखा नही सोए" इसी संकल्प के साथ शिराजे-ए-हिन्द सहयोग फाउंडेशन की  टीम ने अहमद खां मंडी, पालीटेक्निक, सीहीपुर, इब्राहिमाबादघाट सहित कई अन्य स्थानों पर में आज छठवें दिन 400 लंच पैकेट जरूरत मंद लोग को वितरण किया। फाउंडेशन के संरक्षक डॉ मो सलाउद्दीन ने कहा जन सेवा से बड़ा कोई धर्म नही है लगातार जनसेवा फाउंडेशन की तरफ़ से जारी रहेगा मुख्य ट्रस्टी एमडी शिराज ने बताया कि हमारी कोसिस है की कोई भी भूखा नहीं रहे हर ज़रूरत मंद व्यक्ति मदत करेंगे जो कोरोना जैसी माहमारी से लड़ने मजबूर है। विरतण की जिम्मेदारी ,संदीप सिंह, राज यादव, नितेश सिंह, सोनू यदुवंशी, भैयालाल सरोज, अवनीश यादव, सागर सिंह, लाल चन्द्र चौरसिया, शुभम सिंह गोलू, शुभम यादव, सौरभ सिंह, मिलन यादव, आतिफ लारी, किचन की जिम्मेदारी सुनील गोंड, जितेंद्र गोंड, सोनू गोंड , जसवंत गोंड, महबूब खान, सूबेदार यादव, सचिन यादव, मयंक गुप्ता, गौरव, , सौरभ 'सोमू' , इमरान मंसूरी, मो कलीम, मोईनुद्दीन, मो. राशिद, पवन यादव, सहित तमाम लोग ने अपना सहयोग दिया।

Related

news 6130566297554673299

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item