एएसपी ने गरीबों में राशन सामग्री बांटा
https://www.shirazehind.com/2020/04/blog-post_61.html
जौनपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए घोषित किए गए लाकडाउन के चलते गरीबों को राशन सामग्री को लेकर हो रही परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय ने मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तरहठी के गरीब बस्ती में पहुंचकर सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में गरीबों जरूरत मंद परिवारों को राशन सामग्री प्रत्येक परिवार को आटा, चावल, दाल, नमक , सरसों का तेल, मसाला, सब्जी आदि वितरित किया। इस मौके पर उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकले। जो गरीब और जरूरत मंद है उन्हें घरों तक राशन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। श्री राय ने बताया कि मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र में प्रशासन के साथ ही अनेके समाजसेवियों द्वारा भी गरीबों और जरूरत मंदो के घरों तक जाकर राशन सामग्री एवं भोजन के पैकेट आए दिन वितरित किए जा रहे हैं। इस मौके पर उनके साथ स्थानीय थाना प्रभारी अरविंद यादव व कांस्टेबल विमल कुमार द्विवेदी आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।