ड्रोन कैमरे से पुलिस रख रही है लोगो पर नजर
https://www.shirazehind.com/2020/04/blog-post_37.html
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर में लाकडाउन का पालन न करने वालो पर स्थानीय पुलिस ड्रोन की मदद ले रही है। बेवजह घूमने वालों की फोटो मिलने के बाद उनके खिलाफ स्थानीय पुलिस उचित कार्रवाई करेगी। लाकडाउन के बाद लोगो को घरों में ही रहने का आदेश दिया गया है। कुछ लोग बगैर जरूरत के ही घरों से बाहर निकल कर अनावश्यक रूप से सडको पर घूमते हैं। उनके ऊपर कड़ी निगरानी के लिए स्थानीय पुलिस अब ड्रोन की मदद लेने की शुरुआत कर दी है। ऐसे लोग चोरी छुपे इतने मनमानी तरीके से घूमने फिरने का सिलसिला अब भी जारी रख रहे हैं। जब पुलिस का वाहन देखते हैं तो वे घरों में जाकर दुबक जाते हैं। पुलिस का वाहन जाते ही फिर घरों से निकल कर चोरी छुपे घूमने लगते हैं। ऐसे लोगो पर पुलिस पैनी नजर रखने के लिए अब ड्रोन का सहारा लेना शुरू कर दिया है। इस बाबत मुंगरा बादशाहपुर के थाना प्रभारी अरविंद यादव ने बताया कि अब ड्रोन की मदद से नगर क्षेत्र पर पैनी नजर रखी जा रही है। श्री यादव ने लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील भी की है।