कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक
https://www.shirazehind.com/2020/04/blog-post_7.html
जौनपुर। सुइथाकला थाना क्षेत्र के बसिरहां गांव में प्रभारी निरीक्षक सरपतहां विजय कुमार चौरसिया ने अन्नपूर्णा बैंक के माध्यम से 60 जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न वितरित किया और गोष्ठी के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी दी। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि कोरोना एक ऐसी महामारी है जिससे जीतने के लिए घरों में रहना अति आवश्यक है।स्वच्छता,सावधानी और एकान्तवास से हीं हम इससे विजय प्राप्त कर सकते हैं। विशेष परिस्थिति में घर से बाहर निकलने पर सोसल डिस्टेंस का पालन अवश्य करें।इस दौरान सरायमोहिउद्दीनपुर चैकी प्रभारी विवेक तिवारी तथा बसिरहां ग्राम प्रधान डा 0 पन्ना लाल गौतम ,मंडल उपाध्यक्षतारा तिवारी,सिक्रेटरी राजकुमार, पिण्टू कुमार, सभापति तिवारी, त्रिलोकी तिवारी ,सभापति तिवारी,जोखन प्रजापति,मिठाई गौड़, रामभुवन तिवारी राम जीत सहित तमाम क्षेत्रीय प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे।