लाॅकडाउन के चलते ऐसे किया गया कन्याओं का पूजन
https://www.shirazehind.com/2020/04/blog-post_70.html
जौनपुर। देश भर में चैत्र नवरात्र की धूम है। लेकिन इस कोरोनावायरस के चलते लाॅकडाउन की वजह से लोग न तो मंदिर जा पाये न ही सामूहिक रूप से नौ कन्याओ का पूजन किया गया। ऐसे श्रध्दालु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक एक करके कन्याओं का पूजन अर्चन किया।
इस बार कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते नवरात्रि पूजन को कम सामान की उपलब्धता के बीच करना किसी चुनौती से कम नहीं रहा। वहीं, लॉकडाउन की वजह से मंदिर भी नहीं खुले, जिसके चलते श्रद्धालुओं को घर में पूजा करनी पड़ी। नवरात्र के आठवें और नौवें दिन यानी कि अष्टीमी और नवमी को कन्या पूजन कर व्रत का किया जाता है। अपनी मान्यतानुसार श्रद्धालु अष्टयमी या नवमी में से कोई भी दिन चुन कर अलग अलग कन्याओ का पूजन किया गया ।
इस बार कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते नवरात्रि पूजन को कम सामान की उपलब्धता के बीच करना किसी चुनौती से कम नहीं रहा। वहीं, लॉकडाउन की वजह से मंदिर भी नहीं खुले, जिसके चलते श्रद्धालुओं को घर में पूजा करनी पड़ी। नवरात्र के आठवें और नौवें दिन यानी कि अष्टीमी और नवमी को कन्या पूजन कर व्रत का किया जाता है। अपनी मान्यतानुसार श्रद्धालु अष्टयमी या नवमी में से कोई भी दिन चुन कर अलग अलग कन्याओ का पूजन किया गया ।