डीएम ने किया कम्युनिटी किचन का निरीक्षण

जौनपुर।  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा जलकल विभाग में नगर पालिका परिषद द्वारा बनाई गई कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिया कि कम्युनिटी किचन के विषय में सभी सभासदों को अवगत कराएं तथा कम्युनिटी किचन के मोबाइल नंबर का प्रचार-प्रसार करवाएं। उन्होंने कहा कि एक रजिस्टर बनाए जिसमें प्रतिदिन बनाए गए फूड पैकेट्स का विवरण लिखें, समय से भोजन बनाकर गरीब, असहाय एवं निराश्रित को भोजन के पैकेट वितरित कराए। नगर पालिका द्वारा कम्युनिटी किचन के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में गरीबों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब भूखा न रहे। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा सद्भावना पुल के पास रहने वाले गरीब लोगों में भोजन के पैकेट वितरित किए गए।

तहसील, नगर पालिका/नगर पंचायतों पर सामुदायिक किचन स्थापित किए गए हैं जिसमें नोडल अधिकारी तैनात किये गये है। सदर तहसील मुख्यालय सदर में नायब तहसीलदार सदर मांधाता सिंह को नोडल अधिकारी बनाय गया है जिनका मोबाइल नंबर 9454417141, सामुदायिक किचन का मोबाइल नंबर 7388439175, इसीप्रकार मड़ियाहूं तहसील मुख्यालय मड़ियाहूं पर नायब तहसीलदार मड़ियाहूं संतोष कुमार सिंह मोबाइल नंबर 9454417134, सामुदायिक किचन का मोबाइल नंबर 9198276516, मछलीशहर तहसील मुख्यालय मछलीशहर हेतु नायब तहसीलदार मछलीशहर कृष्णा राज यादव मोबाइल नंबर 9454417128, सामुदायिक किचन नम्बर 8808025090, बदलापुर तहसील मुख्यालय बदलापुर में नायब तहसीलदार बदलापुर संतोष कुमार शुक्ला मो. नम्बर 9454417136, सामुदायिक किचन नम्बर 7054183325, शाहगंज तहसील हेतु तहसील मुख्यालय शाहगंज पर नायब तहसीलदार शाहगंज अमित कुमार सिंह मोबाइल नंबर 9125775594, सामुदायिक किचन नम्बर 9839666957, तहसील केराकत में तहसील मुख्यालय केराकत तहसीलदार केराकत अमित कुमार त्रिपाठी 9454417124, सामुदायिक किचन नम्बर 8052250112, नगर पालिका परिषद सदर हेतु नगर पालिका परिषद जौनपुर हेतु नगर पालिका परिसर जौनपुर जलकल परिसर सदर जलकल अभियंता उमेश प्रसाद 7311180134, सामुदायिक किचन हेतु नंबर 7311180142, नगर पालिका परिषद शाहगंज में लिपिक राम शुक्ला मोबाइल नंबर 9188775776, सामुदायिक किचन नम्बर 6352877094, नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर हेतु सर्वजनिक इंटर कॉलेज मुंगराबादशाहपुर में लिपिक ओंकारनाथ मोबाइल नंबर 9807688777, सामुदायिक किचन मोबाइल नंबर 6394660977, इसी प्रकार नगर पंचायत जाफराबाद में नगर पंचायत कार्यालय पर लिपिक राजमन राम का मोबाइल नंबर 9151701531, सामुदायिक किचन नंबर 7275773015, नगर पंचायत मड़ियाहूं में स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मड़ियाहूं हेतु लिपिक अमरनाथ विश्वकर्मा का मोबाइल नंबर 9161249966, सामुदायिक किचन नंबर 9795464999, नगर पंचायत मछलीशहर में बिहारी महिला विद्यालय मछलीशहर हेतु लिपिक प्रवेश सिंह का मोबाइल नंबर 8795816710, सामुदायिक किचन मोबाइल नंबर 8765343622, नगर पंचायत बदलापुर हेतु नगर पंचायत कार्यालय परिसर में अधिशासी अधिकारी बदलापुर महेंद्र कुमार का मोबाइल नंबर 9452788500, सामुदायिक किचन नंबर 8808759868, नगर पंचायत के खेतासराय हेतु नगर पंचायत कार्यालय परिसर में शोभनाथ पाल का मोबाइल नंबर 9682755039, सामुदायिक किचन नंबर 7983737802, नगर पंचायत के केराकत में नार्मल स्कूल केराकत हेतु अधिशासी अधिकारी केराकत संदीप कुमार का मोबाइल नंबर 9415201068 एवं सामुदायिक किचन का मोबाइल नंबर 8858564400 है।

Related

news 9194298024906319900

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item