लंबित वादों में अग्रिम तिथि नियत

जौनपुर।  जनपद न्यायधीश मदनपाल सिंह ने बताया है कि  द कोविड-19 के कारण लाकडाउन के समय 23 मार्च   से 14 अप्रैल  तक के नियत वादों में अग्रिम तिथि नियत कर सीआईएस 3-2 पर सिस्टम ऑफिसर, सहायक सिस्टम सहायक, डी.एस.ए, तथा ऐस.ए की सहायता लेकर वादों की बल्क फॉरवर्डिंग, अपडेशन की जाए तथा यह भी सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है कि कोई भी वाद अदिनांकित न रह जाये। जिससे कि वादकारी, अधिवक्ता गण तथा अन्य हितकारी ई-कोर्टस की फोल्डर एप्स से इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सके । सभी लंबित वादों में अग्रिम तिथि नियत की गयी है।
    पूर्व नियत तिथि 23 मार्च   की अग्रिम तिथि 4 मई  , 24 मार्च  की अग्रिम नियत तिथि 5 मई , 25 मार्च  की अग्रिम नियत तिथि 6 मई  , 26 मार्च  की अग्रिम नियत तिथि 7 मई   27 मार्च   की अग्रिम नियत तिथि 8 मई   30 मार्च   की अग्रिम नियत तिथि 11 मई   31 मार्च  की अग्रिम नियत तिथि 12 मई   1 अप्रैल  की अग्रिम नियत तिथि 13 मई 2020, 3 अप्रैल   की अग्रिम नियत तिथि 14 मई  , 4 अप्रैल  की अग्रिम नियत तिथि 15 मई   6 अप्रैल   की अग्रिम नियत तिथि 16 मई   7 अप्रैल   की अग्रिम तिथि 18 मई 2020, 8 अप्रैल   की अग्रिम तिथि 19 मई   09 अप्रैल  की अग्रिम तिथि 20 मई  , 10 अप्रैल  की अग्रिम तिथि 21 मई   13 अप्रैल   अग्रिम तिथि 23 मई , 14 अप्रैल   की अग्रिम तिथि 26 मई   नियत की गयी हैं । जनपद न्यायधीश ने न्यायालय में लंबित जमानत प्रार्थना पत्र के संबंध में संबंधित पीठासीन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि न्यायालय खुलने पर उनके द्वारा तारीख नियत की जाएगी।

Related

news 7262676694659319320

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item