825 लोग शेल्टर होम में
https://www.shirazehind.com/2020/04/825.html
जौनपुर। सदर तहसील के अंतर्गत मोहम्मद हसन कॉलेज में 231 लोग, शिया कॉलेज में 142 लोग, शाहगंज तहसील में सर सैयद इंटर कॉलेज में 59 लोग, बदलापुर तहसील में सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज में 174 लोग, सल्तनत बहादुर डिग्री कॉलेज में 110 लोग, मड़ियाहूं में 25 लोग, मछलीशहर में बिहारी महिला महाविद्यालय में 53, मुंगरा में सर्वजन इंटर कॉलेज में 31, केराकत तहसील में शिव मूर्ति बालिका इंटर कॉलेज में 01, कुल 825 लोग शेल्टर होम में रखे गए हैं। उनकी व्यवस्था संबंधित तहसीलदार और एसडीएम द्वारा की जा रही है।