किसान सम्मान निधि का पैसा पाकर किसान गदगद

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कोटे की दुकानों तथा लाकडाउन का निरीक्षण करने जफराबाद पहुंचे। जिलाधकारी द्वारा जाफराबाद में कोटेदार हर्ष कुमार सिंह तथा शाहबड़ेपुर, न्याय पंचायत कल्याणपुर, विकासखंड सिरकोनी में कोटे की दुकानों का निरीक्षण किया तथा राशन कार्ड धारकों से राशन वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कार्ड धारकों ने बताया कि उन्हें प्रति यूनिट 05 किलो चावल कोटे की दुकान से मुफ्त दिया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान ग्राम दरीबा, जफराबाद के देवनाथ गिरी ने जिलाधिकारी को बताया कि यूनियन बैंक की जफराबाद शाखा में किसान सम्मान निधि का रूपये 2000 निकालने गए थे लेकिन बैंक वालों ने खाता डीएक्टिवेट हो गया है कहकर पैसा देने से मना कर दिया। तब जिलाधिकारी ने स्वयं अपने साथ देवनाथ को बैंक ले जाकर दो हजार रुपया देवनाथ के खाते से निकलवाया। पैसा पाकर देवनाथ गिरी बहुत प्रसन्न हुआ तथा जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने एलडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि सभी बैंकों को एक जनरल एडवाइजरी जारी करें कि जनधन खाता तथा किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के जो खाते डीएक्टिवेट हो चुके हैं उन्हें एक्टिवेट करते हुए लाभार्थियों को पैसा दिया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी लाभार्थी को बैंक से बगैर पैसे दिए वापस नहीं किया जाएगा।


Related

news 1935301985011643189

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item