मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजी दस हजार की सहायता
https://www.shirazehind.com/2020/04/blog-post_99.html
सुइथाकला। कोरोना वायरस से महामारी के चलते जहाँ पूरे देश में लाकडाऊन के कारण कामगारों,गरीबों और असहायों के सामने दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति की समस्या हो गई, वहीं उनकी सहायता के लिए कई संगठन और समाजसेवी उनकी मदद के लिए सामने आकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं।मददगारों की हीं कड़ी में स्थानीय क्षेत्र के डीहअसरफाबाद गांव निवासी व पेशे से ठेकेदार बृजेश शुक्ला ने आगे आकर अपने पास से कोरोना महामारी से बचाव के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष मे10000 रूपये की सहायता की । श्री शुक्ल बचपन से ही बड़े उदार व दयालु प्रवृत्ति के हैं।उनका मानना है कि मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है।उन्होंने संकट की इस घड़ी में लोगों से गरीबों,दुखियों और असहायों की मदद के लिए आगे आने की अपील की।