प्राथमिक शिक्षक संघ ने एक लाख 51 रुपये की सहायता धनराशि सौंपी

जौनपुर। कोविड-19 महामारी से सुरक्षा एवं बचाव हेतु राहत कार्यों के सहायतार्थ एक बार फिर से प्राथमिक शिक्षक संघ ने आगे आकर एक लाख इक्यावन रुपये की सहायता धनराशि जिलाधिकारी महोदय को सौंपी है। विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह 'प्रिंसू' की अगुआवाई में प्राथमिक शिक्षकसंघ मडियाहूँ ने जिला मंत्री संजय सिंह और ब्लाक अध्यक्ष डॉ० हेमंत सिंह के नेतृत्व में यह धनराशि कोरोना महामारी सहायतार्थ जिलाधिकारी महोदय को सौंपते हुए बताया कि विकास खण्ड मड़ियाहूं के कुल 122 अध्यापकों द्वारा यह सहयोग राशि एकत्रित की गई है और इस महामारी में हमारा शिक्षक वर्ग हर स्तर से सहयोग हेतु सदैव तत्पर है। जिलाधिकारी महोदय ने सराहना करते हुए कहा कि कोरोना महामारी में शिक्षकों का योगदान काफी सराहनीय रहा है और इससे समाज में एक अच्छा सन्देश जाता है कि आपदा की इस घड़ी में शिक्षक समुदाय सहायता की अग्रिम पंक्ति में खड़ा है। इस अवसर पर जिला मंत्री संजय सिंह, मड़ियाहूं ब्लाक अध्यक्ष डॉ० हेमंत सिंह, डॉ० आशीष सिंह समेत ब्लाक करंजाकला अध्यक्ष अतुल सिंह ,नितिन सिंह ,मनीष कुमार सिंह ,संतोष प्रजापति, प्रवेश चन्द्र पटेल, राधेमोहन तिवारी, नवीन प्रकाश सिंह प्रदीप सिंह, रवींद्र नाथ यादव,पंकज सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

Related

news 8021443386580345399

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item