शादी की सालगिरह पर डीएम को दिए थर्मल स्कैनर
https://www.shirazehind.com/2020/05/blog-post_125.html
फिल्म नया दौर का यह गाना दीलीप राय बलवानी पर बिल्कुल सही बैठता है "साथी हाथ बढ़ाना एक अकेला थक जाएगा मिलकर बोझ उठाना" कुछ इसी तर्ज बलवानी रविवार को अपनी शादी की सालगिरह के अवसर पर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी डीके सिंह को 20 थर्मल स्कैनर भेंट किया ताकि कोरोना संभावित लोगों की जांच में मदद मिल सके । जिलाधिकारी ने दिलीप राय बलवानी को शादी की सालगिरह की बधाई दी और उनके इस कार्य के लिए उन्हें सराहा। इस अवसर पर दिलीप राय बलवानी ने कहा कि इस महामारी के दौर में यह सोच गलत होगा कि अकेले जिला प्रशासन सब कुछ कर लेंगे ऐसे में जिला प्रशासन का हर व्यक्ति को सहयोग करना चाहिए जिससे इस महामारी पर पूरी तरह नियंत्रण पा सकें । इसके पूर्व में जिलाधिकारी के आह्वान पर गौशालाओं के लिए 100 कुंतल भूसा और लोगों की मदद के लिए प्रतिदिन राशन किट बांटने में भी जुटे हुए है । इस मौके पर जिलाधिकारी ने अपने ड्राइवर अर्दली के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का भी थर्मल इस स्कैन कर उनका बॉडी टेंपरेचर नापा । इस दौरान जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर ए के शर्मा भी मौजूद रहे