सफाई की व्यवस्था संतोषजनक रही

जौनपुर।  सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रदीप्ति सिंह ने बताया कि   मुख्य न्यायाधीश, उच्च न्यायालय इलाहाबादध्मुख्य संरक्षक, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के लिए जिले में स्थापित क्वारन्टीन सेंटर में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं एवं समस्याओं की वस्तुस्थिति की प्रभावी देखरेख की कार्यवाही सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश के अनुपालन में   जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार मां दुर्गा सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिद्धीकपुर में स्थापित क्वारन्टीन सेंटर का विजिट किया। सेंटर में कुल 71 व्यक्ति उपस्थित थे, पूछताछ से ज्ञात हुआ कि व्यक्तियों को नाश्ता व भोजन समय-समय पर प्रदान किया जा रहा है। साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई, उचित सामाजिक दूरी का नियमानुसार पालन किया जा रहा है। सभी लोगों के पास मास्क उपलब्ध हैं, किसी भी व्यक्ति को विधिक कानूनी सहायता की आवश्यकता नहीं है, सेंटर के प्रभारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि व्यक्तियों की नियमित रूप से शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य की जांच कराई जा रही है। क्वॉरेंटाइन एवं लॉकडाउन की अवधि के उपरांत उनके घर जाने हेतु प्रशासन की ओर से वाहन की व्यवस्था की गई है। अन्य किसी प्रकार की समस्या का होना नहीं बताया। क्वॉरेंटाइन प्रभारी को निर्देशित किया गया कि क्वॉरेंटाइन में रह रहे हैं व्यक्तियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए, किसी भी प्रकार की विधि कानूनी सहायता की आवश्यकता होने पर अभिलंब जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अवगत कराना सुनिश्चित किया जाए।

Related

featured 7371330343737077253

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item