लगातार कर रहे राशन वितरण

जौनपुर। एआईएमआईएम द्वारा एक अप्रैल से निरन्तर चल रहे जरूरतमन्दों में राशन वितरण लगातार जारी है। जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने कहा कि लॉक डाउन के एक सप्ताह बाद से निरन्तर जरूरतमन्दों में राशन का वितरण किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र के अलावा शाहगंज व सदर विधानसभा क्षेत्र में भी कार्यकर्ताओं द्वारा राशन किट का वितरण किया गया।अब तक लगभग दो हजार परिवारों तक राशन पहुंचाया जा चुका है। शहरी क्षेत्र के मुल्ला टोला, मुफ्ती मोहल्ला,कटघरा, कालीचबाद,सिपाह, ख्वाजादोस्त,ताड़ताल,सिलाखाना, मीरमस्त,पुरानी बाजार,रौजा अर्जन,भड़रिया टोला, शाही ईदगाह,कटघरा,तकिया सहित अन्य मोहल्लों में राशन कार्यकर्ताओं द्वारा पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रयास है कि लॉक डाउन तक सेवा को जारी रखा जाएगा।सोमवार की रात्रि को कार्यकर्ताओं द्वारा जेसीज चैराहा,वाजिदपुर तिराहा व नईगंज में दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदुरों  में वेज बिरयानी व पानी बांटा गया।  कोषाध्यक्ष जावेद सिद्दीकी,कार्यकारिणी सदस्य गुलशाद खान,आरिफ जुबैर,मोहम्मद मेराज रहे।

Related

news 9116448218753166720

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item