रोडवेज को दो बार किया जा रहा सैनिटाइज

जौनपुर। मछलीशहर  स्थित रोडवेज परिसर को प्रशासन ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र के रूप में तब्दील कर दिया है। यहां रात-दिन विभिन्न प्रदेशों से सैकड़ों लोग अपने साधन से जबकि प्रवासी मजदूर लगातार रोडवेज की बसों से जिले में प्रवेश कर रहे हैं। इसके कारण परिसर के आसपास रहने वालों को कोरोना संक्रमण के फैलने का डर सताने लगा है। इसकी जानकारी अधिशासी अधिकारी अनिल सिंह को हुई तो उन्होंने परिसर व उसके आस-पास दिनभर में दो बार सैनिटाइज करवाने का आदेश नगर पंचायत कर्मियों को दिया। उन्होंने लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की। रोडवेज बसों से पहुंचे प्रवासी मजदूरों के अलावा अपने साधन से पहुंचे लगभग 1500 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। सभी को 21 दिन होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश देकर उन्हें घर भेजा गया।

Related

featured 1720410001643525189

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item