कोरोना वायरस के खौफ के साये में यात्रियों को मिली खुशखबरी

जौनपुर। चेहरे पर कोरोना वायरस का  भय और दिमांग में भविष्य की चिंता लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अपने गांव की ओर कुंच करने वाले मजदूरो के चेहरे पर उस समय मुश्कान आ गयी जब उस बोगी में यात्रा करने वाले एक महिला एक बच्चे को जन्म दे दिया। बच्चे की किलकारी सुनकर सभी यात्रियों की चिंता काफुर हो गय जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ्य बताये जा रहे है।
गांजीपुर जनपद के जुनैद अहमद पत्नी फरजाना के साथ गुजरात प्रांत के वापी में रहकर रोजी रोटी कमाता था। कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ा तो परदेशियों में खौफ छा गया। मजदूरो भगदड़ मच गया। लोग पैदल,निजी साधन से गांव के ओर चल पड़े। जिसे देखते हुए सरकार ने श्रमिक स्पेशल टेªन चला दिया। शुक्रवार को मजदूरो से भरी ट्रेन जौनपुर की तरफ आ रही थी। टेªन इलाहाबाद स्टेशन क्रास किया तो उसी समय फरजाना को प्रसव पीड़ा होने लगा। पति समेत टेªन में सवार अन्य यात्री परेशान हो गये। शायद खुदा ने इस परिवार पर रहमत बरसाया जिसका परिणाम रहा कि फरजाना ने एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दे दिया। जौनपुर टेªन पहुंचने पर जिला प्रशासन ने उसे जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरो ने चेकअप किया तो मां बेटा दोनो स्वस्थ्य पाये गये। यह खबर बोगी में सवार अन्य यात्रियों को हुई तो सभी में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। 



Related

featured 8597909591176515369

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item