घरों में ही अलविदा जुमे की नमाज अदा की

जौनपुर।  कोरोना महामारी के दौरान ही पड़े रमजान माह के आखिरी जुमे पर मस्जिदों में सन्नाटा पसरा रहा। धर्म गुरुओं के आह्वान पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने-अपने घरों में ही अलविदा जुमे की नमाज अदा की। वहीं बड़ी मस्जिद में सुन्नी समुदाय के मौलाना शमसुल आरिफीन की अगुवाई में पांच लोगों ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए नमाज पढ़ी। अटाला मस्जिद, शेर मस्जिद, लाल दरवाजा स्थित मस्जिद में गिनती के लोगों ने पहुंचकर नमाज पढ़ी। शिया समुदाय के पेश इमाम मौलाना महफुजुल हसन के आह्वान पर लॉकडाउन के पहले दिन से ही शिया जामा मस्जिद बंद है। मौलाना ने अपने घर में ही अलविदा जुमा की नमाज अदा की। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना भिजवाकर सभी लोगों से ईद की नमाज भी घरों में रहकर पढ़ने की अपील की। विदित हो कि पूर्व में अलविदा जुमे पर नमाज के दौरान मस्जिदें लोगों से खचाखच भर जाती रहीं, वहीं शिया समुदाय के नमाज के दौरान शाही पुल से लेकर कोतवाली चौराहे तक सड़कों पर टेंट लगाकर नमाज अदा की जाती रही लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन में लोगों ने नियमों का पालन करते हुए नमाज अदा की।

Related

news 2673638605732096578

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item