आइये कोरोना मुक्ति के यज्ञ में एक आहुति हमारी भी हो

जौनपुर । पूरा विश्व कोरोना के संकट से जूझ रहा है । डॉक्टर, नर्से, सफाई कर्मी, पुलिस और न जाने कितने लोग अपने जान को हथेली पर रखकर कोरोना मुक्ति यज्ञ की बागडोर सम्हाले हुए है। आइये हम भी इस मुक्ति यज्ञ में स्वयं की भागीदारी निभाएं। अपने घर मे रहते हुए , अपनो के बीच रहते हुए और अपने आप को सुरक्षित रखते हुए सम्मानित जिलाधिकारी और शासन के निर्देशानुसार अपने मोबाईल में कोरोना प्रतिरक्षा के उपकरण स्वरूप  आयुष कवच और आरोग्य सेतु ऐप डाऊनलोड करें। इस आशय का विचार यूनिसेफ राष्ट्रीय सेवा योजना के काउंसेलर व राज कॉलेज में राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता डॉ संतोष कुमार पांडेय ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से व्यक्त किया है।

डॉ पांडेय ने कहा कि 9 मई की संकल्प  जौनपुर के अंतर्गत आरोग्य सेतु एवं आयुष कवच ऐप डाउनलोड करने का निवेदन   जिलाधिकारी जौनपुर द्वारा भी किया  गया है । जनपद के समस्त बुद्धिजीवी वर्ग, समाजसेवी व शिक्षकगण, समस्त प्रतिनिधि , नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, सभासद, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, कोटेदार, विद्यार्थियों, सभी  उस दिन अभियान बनाकर  अपने अपने स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप एवं आयुष कवच ऐप डाउनलोड करें तथा अपने समस्त परिचितो एवं अपरिचितो,सुधीजनों को भी ऐप डाउनलोड करने हेतु प्रेरित करें एवं करवाएं। जिससे वैश्विक महामारी कोरोना (covid-19) से अपने को सुरक्षित रखा जा सकें और दूसरे की सुरक्षा में मददगार साबित हो सके,और हमारा जनपद अति शीघ्र ग्रीन जोन में प्रवेश कर देश में व्याप्त कोरोना को समूल नष्ट  करने में अपना योगदान दे सकें। यदि ऐप लोड करने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई होती हो तो इन नंबरों 8858555676, 
9125626819 पर सम्पर्क भी किया जा सकता है। आइये हम प्रण करें कि हमारा जनपद शीघ्रातिशीघ्र कोरोना से मुक्त होगा।

Related

news 1894999386543505169

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item