सपा ने जौनपुर तब्लीगी जमात प्रमुख की मौत की न्यायिक जांच की माँग

जौनपुर । ज़िले के तब्लीगी जमात के अमीर (प्रमुख) नसीम अहमद की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आरोप है कि सिर्फ तबलीग़ से जुड़े होने के वजह से प्रशासन ने न सिर्फ उन पर बेज़ा मुकदमे लादे, बल्कि वक़्त रहते इलाज भी न होने दिया जिससे उनकी मौत हो गयी। समाजवादी पार्टी ने प्रशासन के रवैये पर सवाल उठाते हुए मामले की न्यायिक जाँच की माँग और 25 लाख मुआवजा सरकार से देने की है।

ज़ाहिर है, मीडिया के जरिये सरकार ने जिस तरीक़े से तबलीगी जमात को कोरोना का कारण बताने का अभियान छेड़ा था, उसने छोटे शहरों तक को सांप्रदायिक गिरफ्त में ले लिया है। बुज़ुर्ग नसीम अहमद को इलाज न मिलना, इसी का नतीजा है। लोगों में इसकी तीखी प्रतिक्रिया है। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव हिसामुद्दिन शाह नें कहा कि जमात प्रमुख नसीम अहमद के इलाज में लापरवाही बरती गयी जिसकी वजह से उनकी मौत हुई। हिसामुद्दिन ने मामले की न्यायिक जाँच की मांग की है। और सरकार उनके परिवार वालों को 25 लाख मुआवजा दे।

Related

news 8887343721876074841

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item