बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शुरू किया गया प्राथमिक विद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश

जौनपुर । लॉकडाउन में विद्यालयों के बंद होने की स्थिति को देखते हुए प्राथमिक विद्यालय बाँसबरी, विकास क्षेत्र - केराकत में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया आरंभ की गई। ऑनलाइन प्रवेश का औपचारिक शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रवीण कुमार तिवारी जी द्वारा विद्यालय की वेबसाइट लॉन्च करके किया गया। प्रवेश प्रक्रिया के लिए विद्यालय द्वारा वेबसाइट विकसित करते हुए उसके लिंक को अभिभावकों के बीच शेयर किया गया है, जिसके माध्यम से अभिभावक अपने बच्चों से संबंधित सूचनाएं सबमिट करेंगे ।इसमें कुछ सूचनाएं अनिवार्य हैं व कुछ सूचनाएं वैकल्पिक ।सबमिट सूचना विद्यालय के वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी जिसको किसी भी समय देखा जा सकता है व इसका प्रिंट भी उपलब्ध कराया जा सकता। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र प्रताप यादव को इस शुरुआत के लिए बधाई दी गई व यह भी सुझाव दिया गया कि ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया हर विद्यालयों में प्रारंभ की जाए जिससे अभिभावकों को इससे लाभ मिल सके। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने इस अभिनव पहल की सराहना करते हुए सभी विद्यालयों में लागू करने की बात कही। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री अश्वनी सिंह, शिवम सिंह, राजू सिंह अखिलेश मिश्र व अन्य शिक्षक उपस्थित होकर रहे।

Related

Samaj 8720277367554799486

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item