उत्कृष्ट शिक्षको को बेहतर ऑनलाइन क्लासेज के लिए बीएसए ने किया सम्मानित


धर्मापुर। कोरोना महामारी के दौरान ऑनलाइन क्लासेज चलाने में खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मापुर सहित चार उत्कृष्ट परिषदीय शिक्षको को बीएसए द्वारा ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 
बता दें कि कोविड - 19 महामारी को देखते हुए प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार परिषदीय विद्यालयों में बच्चो के सुविधा को देखते हुए सभी विद्यालयों में वाट्सएप पर ऑनलाइन क्लासेज चलाकर  बच्चो को पढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत धर्मापुर विकास खण्ड क्षेत्र के सभी प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों  के शिक्षको द्वारा मोबाइल पर वाट्सएप ग्रुप बनाकर दीक्षा एप्प एवं बोलो एप्प के द्वारा बच्चो को हर रोज ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है। इस शिक्षण कार्य की मानिटरिंग स्वयं बीएसए द्वारा किया जा रहा है। उक्त आनलाइन क्लासेज के मद्देनजर खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मापुर संजय यादव व क्षेत्र के चार उत्कृष्ट शिक्षक प्राथमिक विद्यालय चौकीपुर इंग्लिश मीडियम की प्रधानाध्यापिका ममता श्रीवास्तव, प्राथमिक विद्यालय करमही की सौम्या श्रीवास्तव, प्राथमिक विद्यालय गौरा की स्नेहा सिंह व प्राथमिक विद्यालय मीरपुर मुकेश सिंह को बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी द्वारा इनके उत्कृष्ट पढ़ाने के तरीके को देखकर इस भीषण महामारी के दौरान भी बेहतर और नए तरीकों के साथ बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से शिक्षा देने के लिए ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस संदर्भ में पूछे जाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय यादव के कुशल नेतृत्व में ऑनलाइन क्लासेज की मानिटरिंग खुद मेरे द्वारा की जाती है। हम बराबर इन शिक्षको के पढ़ाने के शैली को ग्रुप में वाच करते हैं, और मुझे इन चार शिक्षको की पढ़ाने की शैली बहुत ही रोचक लगी, इसलिए हम ने इन चारों शिक्षको को व खण्ड शिक्षा अधिकारी सजंय यादव को ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है, जिसके वह हकदार है।
क्षेत्र के चारो शिक्षको को बीएसए द्वारा प्रशस्ति पत्र सम्मान मिलने पर राष्ट्रपति से पुरस्कृत शिक्षक सत्य प्रकाश पांडेय, मुन्ना लाल यादव, महेंद्र यादव, कृष्ण मोहन पांडेय, संजय राय, विक्रम प्रकाश यादव, अस्योनी राय, टीनू सिंह, हवलदार राम, रेखा यादव, संगीता राय, मोहम्मद अली, अकांक्षी, अंकिता चौहान आदि शिक्षको ने बधाई दिया है।

Related

news 2972315510983028366

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item