दादी पोता की गुहार ईओ ने किया दरकिनार

जौनपुर। नगर पालिका द्वारा गरीबों को खाद्यान्न का वितरण कराया जा रहा है जो एक सराहनीय कार्य है। अधिशासी अधिकारी राजकिशोर प्रसाद द्वारा गरीबों के घर घर जाकर चिन्हित लोगों को जो इनके पात्र है, खाद्यान्न मुहैया कराया जा रहा है और प्रयास है कि कोई गरीब वंचित न रह जाए । इनके द्वारा किए जा रहे कार्य की सर्वत्र सराहना भी की जा रही है  लोग कह रहे है कि पूरी ईमानदारी से खाद्यान्न का वितरण हो रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को  पुरानी बाजार के बाजार भुआ दलित बस्ती मे खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा था वहां पर एक दलित दिलीप कुमार पुत्र कैलाश जो मोची का कार्य करता है, उसको इसलिए राशन नहीं दिया गया कि उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक आवास मिला है तथा गृहस्थ्ी पात्र का कार्ड बना है । ईओ की मंशा ठीक थी उस मकान को देखकर वह खाद्यान्न देना चाहते थे पर दिलीप का पट्टीदार जो नगर पालिका का कर्मचारी है उसने मना कर दिया और  कहा कि खाद्यान्न की जरूरत इनको नही है यह कहना दिलीप के पुत्र पंकज का है। पंकज ने ईओ से गुहार लगाई कि मेरे पिताजी जूता सिलते हैं और इतने बड़े परिवार का खर्च अकेले चलाते हैं काम धंधा ठप हो गया है । अगर सरकार की तरफ से खाद्यान्न मिल रहा है तो   मुझको भी दे दीजिए तभी उसकी दादी भी वहां पहुंच गई कहां सात लोगों क हमार परिवार हो साहब हमार बेटवा ही कमाला इस समय बड़ी मुसीबत हो कुछ हमहऊ के दे दे लेकिन दादी पोते की गुहार न सुन ईओ ने अपने कर्मचारी की बात सुनी । मोहल्ले वालों का कहना है कि उस गरीब परिवार को खाद्यान्न नहीं दिया गया यह कहां तक न्यायोचित है। ऐसे कर्मचारी नगर पालिका के लिए एक धब्बा है जो इस महामारी में भी पट्टीदारी निभा रहे है और गरीबों को उनके अधिकार से वंचित कर रहे है। 

Related

news 3594785936079417871

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item