मजदूर का मिट्टी के नीचे दबकर मौत

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत बासबारी गांव में एक ईट भट्ठे पर काम करने वाले अधेड़ की ईट पथाई के दौरान मिट्टी गिरने से दबकर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। क्षेत्र के उदयचंदपुर गांव के शत्रुघ्न सिंह उर्फ बाड़ू का भट्ठा बासबारी गाव में है। भट्टे पर काम करने वाला 50 वर्षीय रमेश बनवासी पुत्र पदारथ बनवासी केराकत थाना क्षेत्र के ही सूरतपुर गांव का निवासी जो कई माह से भट्ठे पर काम कर रहा था। गुरुवार को वह ईट पथाई के लिए मिट्टी के ढेर से मिट्टी खोद रहा था, तभी अचानक उसके ऊपर मिट्टी गिर गई और वह दब गया। और फरसे का बेट उसके सिर में घुस गया और वह जोर जोर से चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर अगल-बगल के मजदूर दौड़ कर आए और मिट्टी हटाने के बाद मजदूर को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। ग्रामीणों की सूचना पर केराकत सीओ, कोतवाल और चैकी इंचार्ज मौके पर पहुच गए। मृतक के परिजनों को समझाने बुझाने के बाद कार्यवाई का आश्वासन देकर, लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

Related

featured 644143305077032250

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item