पिकट लूट में तीन बदमाश गिरफ्तार

जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के लालापुर नहर के पास गत 05 मई की रात बदमाशों द्वारा लूटी गई पिकप के मामले में वाञ्छित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ हीं पुलिस ने लूट के 55 पेटी सेब बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस के लिए सिरदर्द बने अन्तर्जनपदीय शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस के अनुसार प्रभारी निरीक्षक सरपतहां विजय कुमार चैरसिया सरायमोहिउद्दीनपुर चैकी प्रभारी विवेक तिवारी उपनिरीक्षक सुधीर कुमार सहयोगियों  के साथ अपराधियों की धर पकड़    में थाना क्षेत्र के भगासा चैराहे पर मौजूद थी। उसी समय मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की धारा 392/411 में वा्िछत लुटेरे मदारपुर कब्रिस्तान के पास मौजूद हैं और लूटे गए सेब को कहीं ले जाने की फिराक में हैं। टीम मयफोर्स मौके पर पहुंच कर वहां मौजूद तीन लोगों को हिरासत में ले लिया,जबकि एक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। हिरासत में लिए गए युवक की पहचान जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र स्थित पटैला गांव निवासी राशिद उर्फ मोनू पुत्र आफताब व सोनू शर्मा पुत्र राजनाथ तथा मकदूमपुर निवासी कृष्ण चन्द वर्मा पुत्र राम केवल वर्मा के रूप में हुयी,जबकि मकदूमपुर निवासी रवीन्द्र वर्मा मौके से भागने में कामयाब हो गया।गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने लूट के 55 पेटी सेब को लालजी हरिजन के कटरे से बरामद कर लिया। गौरतलब है कि लूट के मामले में अन्य एक आरोपी दिलीप हरिजन को पुलिस ने पिकप के साथ गत सोमवार की रात को हीं गिरफ्तार कर लिया था। मामले में क्षेत्राधिकारी शाहगंज जितेन्द्र कुमार दूबे ने बताया कि पिकप की लूट के मामले में   गिरफ्तार राशिद उर्फ मोनू अन्तर्जनपदीय शातिर बदमाश व खुटहन थाने का हिस्ट्रीशीटर है।उसके खिलाफ गैर जनपद सहित विभिन्न थानों में संगीन धाराओं में  कुल 19अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस ने मामले में आवश्यक कार्यवाही करने के उपरांत गिरफ्तार आरोपियों को चालान न्यायालय भेज दिया।

Related

featured 2085142242706546718

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item