जफराबाद के तीन गांवों में मिले कोरोना के मरीज

। जफराबाद। थाना क्षेत्र के तीन गांवों में शुक्रवार को कोविड-19 कोरोना का मरीज मिलने से ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया है। बीते 13 मई को उक्त थानाक्षेत्र के किरतापुर गांव निवासी वंशराज यादव मुंबई से अपनी भाभी इंद्रावती उम्र 66 वर्ष के साथ श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 15 मई को जौनपुर आए। जौनपुर पहुंचने के बाद स्वास्थ्य टीम जिला मुख्यालय पर स्थित मां दुर्गा स्कूल में कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया। उसके बाद होम क्वॉरेंटाइन में रहने के लिए छोड़ दिया गया। शुक्रवार को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गांव में सनसनी फैल गई। फोन से पूछे जाने पर वंशराज यादव के भतीजे ने बताया कि वह मुंबई के जोगेश्वरी एरिया में रहकर ऑटो चलाते थे। मुंबई से आने के बाद वह घर से दूर स्थित पंपिंग सेट पर अपने भाभी के साथ रह रहे थे। पंपिंग सेट पर ही रहने खाने की व्यवस्था की गई थी। घर परिवार तथा गांव वालों से पूरी तरह से दूरी बनाकर रह रहे थे। उनके सावधानी की वजह से गांव तथा घर में संक्रमण का खतरा नहीं है। वंशराज यादव को ब्लड प्रेशर के अलावा अन्य कोई गंभीर बीमारी नहीं है। वह प्रतिदिन वहीं पर स्थित खेतों में परिश्रम भी करते थे। इसी प्रकार हौज पोखरा पर गौतम चौहान पुत्र लुद्दुर 46 वर्ष मुम्बई में रहकर नारियल पानी बेचते थे। वे भी 13 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 15 मई को भंडारी स्टेशन जौनपुर पहुंचे थे। इनके साथ इनका भाई सुरेश चौहान, उसकी पत्नी रेखा चौहान व दो पुत्र आयुष व अंकित भी आये हुए थे। भंडारी स्टेशनसे गौतम चौहान को माँ दुर्गा स्कूल पर ले जाया गया, जहाँ उसका सेम्पल लिया गया था। आज गौतम की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी। गॉव के लोगो की माने तो गौतम हर जगह घूम रहा था। इसी तरह कजगांव माधोपट्टी (रामपुर) के प्रजापति बस्ती निवासी खुनखुन प्रजापति 78 वर्ष अगस्त महीने में मुम्बई के खार (बांद्रा) में गए हुए थे। वहां पर इनके पुत्र बहूयें रहती है। ये भी वहां से 13 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से चलकर 15 मई की सुबह भण्डारी स्टेशन पहुंचे थे, जहां से इन्हें माँ दुर्गा स्कूल सिद्दीकपुर ले जाया गया।वहां इनका सेम्पल लेकर छोड़ दिया गया और इनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। इसी तरह सिरकोनी क्षेत्र के खलीलपुर गांव के चार सगे भाई मुम्बई के जोगेश्वरी में रहकर रोजी रोटी कमाते थे, जिसमें साहब लाल चौरसिया डिलेवरी का, दिनेश चौरसिया वाचमैन का, प्रमोद चौरसिया व विनोद चौरसिया आटो चलाने का कार्य करते थे। ये सभी चारों भाई 12 मई को मुम्बई से आये थे और इन्हें बयालसी कालेज जलालपुर में कोरेन्टाइन किया गया था और इनकी रिपोर्ट भी शुक्रवार के रिजल्ट में पॉजटिव आई, जिससे ग्रामीणों में हड़कम्प मचा हुआ है।

Related

news 4160322761211837068

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item