डीएम एवं एसपी ने होम क्वॉरेंटाइन की जानी हकीकत

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जलालपुर के गांव करदहां पहुंचकर बाहर से आए लोगों की होम क्वॉरेंटाइन की हकीकत जानी। गांव में 11 दिन पहले कानपुर से आए अनीश सिंह, भिवंडी मुंबई से आए चंदन सिंह, ज्योति सिंह एवं 03 दिन पहले मुंबई से आए फेंकू के घर जाकर उनके होम क्वॉरेंटाइन की स्थिति जानी। जिलाधिकारी ने सभी से अपील की कि वह 21 दिन होम क्वॉरेंटाइन में ही रहें। घर के किसी भी सदस्य को स्पर्श न करें न ही घर का कोई सदस्य ने उन्हें स्पर्श करें तथा घर से बाहर 21 दिन तक न निकले। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि अगर अन्य जनपदों अथवा प्रदेशों से आने वाले लोगों में से किसी में भी कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उनका तुरंत स्वास्थ्य परीक्षण कराकर सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजा जाए। जिलाधिकारी ने गांव की आशा प्रभावती सरोज एवं आरती शर्मा से बाहर से आए लोगों की सूची बनाने एवं उनकी निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम प्रधान से कहा कि निगरानी समिति की बैठक रोजाना करें।

Related

news 6258580707213444684

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item