मानसिक स्वास्थ्य को लेकर मनोवैज्ञानिक करेंगे मंथन

जौनपुर।कोरोनावायरस के कारण पूरे विश्व में फैली इस माहमारी के समय प्रत्येक व्यक्ति मानसिक तनाव तथा चिंता की स्थिति से गुजर रहा है। किसी भी व्यक्ति को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के लिए उसका मानसिक स्वस्थ होना बहुत जरूरी होता है। यह भी निश्चित है कि कोरोना के खिलाफ इस जंग में हमारी मानसिक मजबूती तथा मानसिक स्वास्थ्य एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है| व्यक्ति के मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के व्यवहारिक मनोविज्ञान विभाग द्वारा " उन्नत मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य: मनोचिकित्सा के क्षेत्र में नवीन प्रगति" विषय पर एक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन 27 से 29 मई 2020 तक किया जा रहा है| सेमिनार की संयोजक अन्नू त्यागी ने बताया कि महात्मा गांधी कन्या विद्यापीठ वाराणसी के मनोविज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफ़ेसर जी पी ठाकुर मुख्य अतिथि, सम्मानित अतिथि के रुप में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के मनोविज्ञान विभाग के एमेरिटस प्रोफेसर एस एन राय, पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग के पूर्व प्रोफेसर रामजी लाल श्रीवास्तव, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के मनोविज्ञान विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अल्पना अग्रवाल तथा एमएससी विश्वविद्यालय दिल्ली के मनोविज्ञान विभाग की डॉ सर्वजीत कौर उपस्थित रहेंगे| इस तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में प्रतिदिन विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा विशिष्ट व्याख्यान प्रस्तुत किए जाएंगे। आयोजन समिति में व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अजय प्रताप सिंह, सामाजिक अनुप्रयुक्त एवं मानविकी विज्ञान के डीन डॉ मनोज मिश्रा, व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर अनु त्यागी एवं नैदानिक मनोवैज्ञानिक ज्योत्सना गुलाटी सम्मिलित हैं| इस सेमिनार की समन्वयक अन्नू त्यागी ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजाराम यादव इस कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक के रूप में उपस्थित रहेंगे।

Related

news 7959140405108323902

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item