अटेवा ने शिक्षक पर हमले की निंदा करते हुए सख्त कार्यवाही की मांग किया

 जौनपुर।  सिकरारा ब्लॉक के प्रथमिक विद्यालय बीरहदपुर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक डा० कृपानिधि ,जिनका विद्यालय कोरोटाइन सेंटर भी बनाया गया था के ऊपर हुए प्राणघातक हमले की निंदा की है । विदित हो कि कोरोटाइन सेंटर पर रुके के लोगों की देखभाल मे तल्लीन शिक्षक पर 12.05.2020 को दोपहर कोरोटाइन सेंटर की रिपोर्ट एनपीआरसी तक पहुंचाने जा रहे थे कि कुवरदा चौराहे के पास पहले से घात लगाये कई लोगों ने लाठी डंडे से अचानक हमला कर दिया गया था ।जिसमें वह गंभीर रूप से चोटिल हो गए। मरणासन्न स्थिति में पड़े कोरोनायोद्धा को प्रारम्भ में जौनपुर जिला अस्पताल में भर्ती और अंततः डॉक्टरों ने BHU ट्रामा सेंटर बनारस में रिफर कर दिया । अभी भी उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। उनपर हुए प्राणघातक हमले से, जबकि वह कोरोनो संक्रमण के रोकथाम में तल्लीन थे ,मानवता के साथ सरकरी कार्य में बाधा डाला गया। जिससे शिक्षकों और कर्मचारियों मे भय व गहरा असंतोष भी है । अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र राय, स्नातक एमएलसी प्रत्याशी चंद्र प्रकाश गुप्त जिला संयोजक चंदन सिंह व जिला मीडिया प्रभारी इंदु प्रकाश यादव जिला प्रवक्ता विनय कुमार वर्मा ,संदीप कुमार यादव त्रिभुवन नाथ यादव संदीप रतीलाल निषाद ,आनंद शिव बचन यादव संतोष सिंह, इमरान दानिश आदि ने मेल कर मुख्यमंत्री से अभियुक्तो के ऊपर कोरोना एक्ट के तहत तत्काल कठोरतम कार्रवाई की माँग , इलाज हेतु सरकारी खर्च पर बेहतरीन चिकित्सा की व्यवस्था, आर्थिक रूप से भी मदद, कोरोना वारियर्स के पचास लाख बीमा के दायरे भी उन्हें शामिल करने और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है । जिससे पुनः ऐसे कुकृत्य की पुनरावृत्ति न
हो सके ।

Related

news 8797410351689649776

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item